रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इंसाफ दिलाने के लिए गुरूवार से जेएमएम न्याय यात्रा की शुरूआत कर रही है। जेएमएम का कहना है कि राज्य के 4000 से ज्यादा पंचायतों में जेएमएम कार्यकर्ता घर -घर जाकर हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की एकतरफा कार्रवाई को जनता के सामने भंडाफोड़ करेंगे।
जेएमएम की ओर से गुरूवार को मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका में उपवास का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही जेएमएम कार्यकर्ता हेमंत सोरेन को न्याय दिलाने के लिए मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा और चर्च में जाकर पूजा और प्रार्थना करेंगे। जेएमएम इस माध्यम से जनता के बीच अपनी राजनीतिक सक्रियता दिखाना चाह रही है।
जेएमएम महासचिव विनोद पांडे ने बताया कि कही न्याय यात्रा, कही उपवास, कही मंदिर, मस्जिद, गुरूवार , चर्च में पूजा, दुआ, अरदास, प्रार्थना की जाएगी। राज्य के सभी पंचायतों में प्रतिदिन न्याय यात्रा को शांति पूर्ण तरीके से निकाला जाएगा। रांची में गुरूवार को उपवास रखा जाएगा।
हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उस समय से हेमंत सोरेन ईडी के रिमांड पर है। जेएमएम का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री को बीजेपी और केंद्र सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत फंसाया है और उनपर इस तरह की कार्रवाई ईडी द्वारा की जा रही है। जिस जमीन मामले में उन्हे गिरफ्तार किया गया है वो उनका है ही नहीं।
हेमंत सोरेन के लिए गुरूवार से न्याय यात्रा, ED की कार्रवाई के खिलाफ JMM का ‘सत्याग्रह’

Leave a CommentLeave a Comment





