लातेहारः एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर लातेहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएसपीसी के छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने चार राइफल, एक पिस्टल और 1100 से अधिक गोलियों को बरामद किया है।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद कुमार का तबादला, गैंगस्टर अमन साहू को किया था ढेर
जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें बालूमाथ निवासी सबजोनल कमांडर नारायण गंझू उर्फ आदित्य, पांकी निवासी आलोक यादव, लेस्लीगंज निवासी एरिया कमांडर अमित दुबे, चतरा निवासी महेंद्र ठाकुर, चंदवा निवासी संजय उरांव और चतरा का इमरान अंसारी शामिल हैं।
लातेहार SP कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पिछले कुछ दिनों से इलाके में आतंक मचाने की कोशिश में लगे थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से अधिकांश पहले भी जेल जा चुके हैं। जेल से बाहर आने के बाद ये नक्सली कुछ समय तक सामान्य लोगों की तरह रहते थे। लेकिन बाद में इन लोगों ने टीएसपीसी नक्सली संगठन को फिर से खड़ा करने की कोशिश करते हुए संगठन बना लिया।नक्सली अलग-अलग नामों से लोगों को धमकाते थे और रंगदारी वसूलते थे।
मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई और उग्र, भीड़ ने पिता-पुत्र को मार डाला, धारा-163 लागू
एसपी के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में डीएसपी विनोद रवानी, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, मनिका थाना प्रभारी शशि, सब इंस्पेक्टर राजा दिलावर, विक्रांत उपाध्याय, रंजन पासवान, सत्येंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।