पटनाः जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना से गिरफ्तार फर्जी आर्मी अधिकारी के वैशाली स्थित आवास से नकद और हथियार बरामद किया गया है। पटना एयरपोर्ट थाना की मदद से वैशाली पुलिस ने सिसौनी प्रबोधी गांव स्थित घर में छापेमारी की। पिस्तौल व नकद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नकद और हथियार बरामद: गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रबोधि गांव निवासी धर्मदेव ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने नकद पांच लाख दो हजार रुपए, एक पिस्टल, काला रंग का राइफल जैसा हथियार, देसी बंदूक जैसा एयर गन बरामद किया है। इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय से प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी।
सराय थानान्तर्गत 01 अभियुक्त को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ किया गया
गिरफ्तार@bihar_police @IgTirhut #biharpolice #hajipur pic.twitter.com/9JtJfJMQ5F
— Vaishali Police, Bihar (@SpVaishali) September 28, 2025
प्रशांत किशोर ने दिया कमाई के 241 करोड़ का हिसाब, जनसुराज को चंदा में 98 करोड़ दान किया, कहा- जिनकी मदद की उनसे पैसा लिया
पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा: इस सन्दर्भ में सराय थाना में कांड संख्या 251/25, दिनांक 27 सितंबर, 2025 को आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। संतोष कुमार शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अमन साहू गैंग के राहुल सिंह ने दी धमकीः मैनेजमेंट के बिना झारखंड-बंगाल में काम नहीं कर पाएंगी कंपनी
पटना एयरपोर्ट पर हुई थी कार्रवाई: बता दें कि शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर गृह मंत्रालय के अधिकारी बनकर घूम रहे शिवम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार शिवम कुमार पटना एयरपोर्ट पर संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहा था। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से गृह मंत्रालय से संबंधित सेना का आईकार्ड बरामद किया गया,जो फर्जी निकला।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत को पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा, ख्वाजा आरिफ ने कहा-खेल की संस्कृति नष्ट, सुलह की उम्मीद खत्म
कई संदिग्ध जीचें बरामद: इसके अलावे युवक के पास से मिलिट्री बैग, काली शीशी, मेडिकल पाउच, दो मोबाइल, कई संगठनों के नाम से बने फर्जी आईकार्ड, आईईडी कंपोनेंट्स, पाकिस्तान झंडा लगी व्यक्तियों की तस्वीर और एक बाइक बरामद की गयी।
नक्सलियों का संघर्ष विराम प्रस्ताव गृह मंत्री अमित शाह ने ठुकराया, कहा-हथियार डाल दें, एक भी गोली नहीं चलेगी
छानबीन कर रही पुलिस: आरोपी के पास से इंडियन मुजाहिदीन जम्मू कश्मीर नाम से फर्जी पहचान पत्र भी मिले हैं। इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है कि आखिर युवक का किसी से कोई कनेक्शन तो नहीं है।







