खूंटीः झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे चार छात्र रविवार को हादसे का शिकार हो गए। रांची से खूंटी के पेरवाघाघ फॉल में पिकनिक मनाने गए चार छात्र नहाने के दौरान डूब गए। इन चार छात्रों में से तीन छात्रों को बचा लिया गया लेकिन एक छात्र माइकल खलको की हालत गंभीर हो गई है जिसे रिम्स में भर्ती कराया गया है।
रांची में बड़ा हादसाः मेले में लगा हुआ झूला गिरा, मची अफरातफरी
खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड स्थित पेरवाघाघ में पिकनिक मनाने के लिए रिम्स के 26 मेडिकल स्टूडेंट्स पहुंचे थे। वहां सभी स्टूडेंट्स नदी में नहाने चले गये। नहाने के क्रम में अभिषेक माइकल खलखो, कृति वर्द्धन मुंडा, जासुआ टोप्पो और अजय मोदी नदी के पानी में डूबने लगे।बड़ी मुश्किल से डूब रहे सभी 4 छात्रों को बाहर निकाला गया।गंभीर स्थिति में अभिषेक माइकल खलखो को रेफरल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया।सदर अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया। बाकी के 3 डूबने वाले छात्रों कीर्ति वर्द्धन मुंडा, अजय मोदी और जासुआ टोप्पो का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।