रांची- कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चल रही पिछले चार दिनों से छापेमारी के दौरान बरामद कैश को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने नये दावे किये है। निशिकांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अबतक 290 करोड़ रूपये कैश की गिनती हो चुकी है। जबकि 8 लॉकर और 10 कमरे खुलने अभी बाकी है। ये आंकड़ा 500 करोड़ पहुंच जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा, ये संपत्ति हजारों करोड़ तक पहुंच जाएगा।
निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि ये पैसा किसी एक का नहीं हो सकता, ये कांग्रेस पार्टी का हो सकता है, भूपेश बघेल का हो सकता है, झारखंड सरकार का हो सकता है। कांग्रेस ने पूरे देश के अर्थतंत्र को खोखला कर दिया है। धीरज साहू ने भारत जोड़ो यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि किसो को नहीं छोड़ेगे और पाई पाई का हिसाब लेंगे। जो भी करप्ट कांग्रेसी है सब जेल जाएंगे। दुबे ने आगे कहा कि पूरे मामले की जांच ईडी से कराये जाने की आवश्यकता है।
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों से जो अबतक रकम बरामद की गई है उससे सभी के होश उड़ गए है। इतनी भारी मात्रा में कैश अबतक नहीं बरामद की गई थी। राजनीतिक हलकों में इसको लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। जहां एक तरफ बीजेपी इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है वही झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर अपने सांसद के समर्थन में उतर आए है। उन्हाने आयकर विभाग को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होने कहा है कि इस मामले में अबतक आयकर विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी है जबकि रकम को लेकर कयास और बयानबाजी लगातार की जा रही है।
300 करोड़ झांकी है, 10 कमरे खुलने बाकी है, बेहिसाब दौलत वाले धीरज साहू को लेकर निशिकांत के दावे
Leave a Comment
Leave a Comment