देवघर- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा कर दी। सीएम ने कहा कि आने वाले समय में राज्य में 40 से 50 हजार नियक्तियां होंगी। इसमें सीडीपीओ,एएमओ, शिक्षक, सिपाही की बहाली होगी। सरकारी और गैर सरकारी दोनों क्षेत्रों में युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ा गया। बेटिंयां बोझ नहीं होंगी राज्य सरकार उन्हे मुफ्त में पढ़ाएगी। शिक्षा से ही झारखंड की आने वाली पीढ़ी सशक्त होगी और राज्य मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस ईमानदारी से जनता के लिए सरकार काम कर रही है उसका फलाफल वर्तमान में जितना दिख रहा है उससे अधिक आने वाले समय में दिखेगा। झारखंड के माथे पर गरीबी, मजदूरी का कलंक है। देश का सबसे पिछड़ा राज्य है। चार साल में गरीबों, युवाओं, बेरोजगारों, छात्र-छात्राओं के लिए जो योजनाएं शुरू कह गई है उसका लाभ मिल रहा है, 2025 में युवा राज्य बनेगा झारखंड।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रखंड मुख्यालय की तरह पंचायत को सरकार सशक्त बना रही है। राज्य के गठन होने से 2019 तक मात्र 8 लाख किसानों को केसीसी मिल रहा था लेकिन आपकी सरकार बनने के बाद 22 लाख किसानों को केसीसी का लाभ मिला है। योजनाओं को लोगों से जोड़ने के मामले में हमारे आसपास भी नहीं दिखते विपक्ष के लोग।
विपक्ष पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं पिछले 20 सालों में पूर्व की सरकारों ने क्या काम किया। डबल इंजन की सरकार आपका पैसा हजम करने का काम कर रहे थे। और वही पैसा हड़प कर कुर्सी पर बैठ गए और तरह तरह का षड्यंत्र कर रहे है। विपक्ष को राज्य के लोगों को हक़-अधिकार मिलता हुआ नहीं दिखता। न उन्हें किसानों, न हमारे गांव-देहात से कोई सरोकार है। न महिला, न बुजुर्गों, न युवा, न मजदूरों और न राज्य के बच्चों से कोई सरोकार है।
आज हम अपने बुजुर्गों को सम्मान देने के साथ-साथ हमारी आने वाली पीढ़ी को भी मजबूती प्रदान कर रहे हैं। आपको पता है राज्य में सभी जिलों में उत्कृष्ट विद्यालय बनाये गए हैं, जहां गरीब के बेटा-बेटी प्राइवेट स्कूल की तरह शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। राज्यभर में कुल पांच हजार स्कूल ऐसे बनाये जायेंगें।
हमारी सरकार है जिसने लाखों बच्चों को प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से जोड़ने का काम किया है। छात्रवृत्ति की राशि को 2 से 3 गुना भी बढ़ाया गया है। साइकिल की राशि भी 3500 रुपए की जगह 4500 रुपए बढ़ाकर राज्य के लाखों बच्चों को दी जा रही है। हमारे नौनिहाल पढ़ेंगे, आगे बढ़ेंगे तो हमारा युवा राज्य आगे बढ़ेगा।