रांची : 20 माह से वेतन नहीं मिलने के बाद एचईसी कर्मियों ने अपना आंदोलन और तेज कर दिया है। वेतन भुगतान, एचईसी चलाने को लेकर रोड़ मैप सहित कई मांगों को लेकर एचईसी कर्मियों का आंदोलन 21वें दिन भी जारी है।
एचईसी बचाओं जन संघर्ष समिति के आह्रवाहन पर सोमवार को आवासीय परिसर बंद रहेगा। इसको लेकर रविवार को आवासीय परिसर में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान इलाके में वाहनों और ऑटो का परिचालन भी बाधित रह सकता है। समिति के सदस्य मनोज पाठक ने बताया कि सभी वर्ग के लोगों को मातृ उद्योग एचईसी को बचाने के लिए सहयोग करना होगा। आंदोलन में सभी का समर्थन अनिवार्य है। एचईसी रहेगा तो दुकान, कारोबार चलेगा, बच्चे स्कूल जाएंगे और बुजुर्गो का इलाज संभव हो सकेगा। इसलिए सोमवार को बाजार और स्कूल सभी बंद रहेंगे।