रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात में बेलदार मुहल्ला में वर्चस्व की लड़ाई में कई राउंड गोली चली। गोलीबारी की घटना में तवरेज, मो नदीम और छोटकू जख्मी हुए हैं। छोटकू को सीना के पास, नदीम को दो और मो तवरेज को एक गोली लगी है। वहीं मो इमू और शमीम के अलावा कई अन्य मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल और फिर रिम्स ले जाया गया। गोलीबारी की घटना के बाद से कुम्हार टोली एवं आसपास के मुहल्ले में रहने वाले लोग के बीच दहशत कायम है। सभी घटना से सहमे हुए हैं। वहीं घटना के विरोध में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग डोरंडा थाना पहुंचे व घेराव कर प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक होटवार जेल में बंद मो अली के गुर्गों मो मोईन, ट्विंकल, साहेब, फैज, साद, अज्जू और अन्य ने गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी राजकुमार मेहता, हटिया डीएसपी के अलावा हिन्दपीढ़ी, चुटिया व लोअर बाजार के थाना प्रभारी सदल-बल डोरंडा पहुंचे व गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
बताया गया कि रात के नौ बजे जमीन का कारोबार करने वाले मो इमू की नीम चौक के पास जमकर पिटाई की गई थी, जिससे वह जख्मी हो गया था। परिजनों ने मामले की जानकारी उस समय पुलिस को दी थी। इसके बावजूद किसी स्तर से कार्रवाई नहीं होने पर रात 10.30 बजे के करीब जख्मी इमू के परिवार वाले परिचितों के साथ बेलदार मुहल्ला पहुंचे व मारपीट करने वालों से कारण जानने का प्रयास किया। इसी क्रम में मामला बहसा-बहसी से शुरू होकर लाठी व रॉड से मारपीट व फायरिंग तक जा पहुंचा।
मो इमू को पूर्व में जख्मी करने वालों ने पास रखे पिस्टल व पिस्तौल से एक के बाद एक करीब 15 राउंड गोली चलाई। हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में इमू के परिवार के अन्य सदस्य जख्मी हो गए। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इधर, सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना में शामिल कई अपराधियों की धर-पकड़ शुरू कर दी थी। इस क्रम में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे देर रात तक पूछताछ चल रही थी। एहतियात के तौर पर डोरंडा में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
दुमका में ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत, एक मृतक बिहार के रहने वाले