रायपुर- छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर सस्पेंश खत्म हो गया है। रविवार को हुए विधायक दल की बैठक में नये विधायक दल के नेता और मुख्यमंत्री का फैसला हो गया। विधायक दल ने विष्णुदेव साय को अपना नेता चुना जो राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
प्रदेश के आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को बीजेपी ने अपना चेहरा बनाया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने आदिवासी चेहरा विष्णुदेव साय का नाम प्रस्तावित किया था जिसपर विधायक दल की बैठक में फैसला हो गया।
विधायक दल की बैठक में हुए इस फैसले के समय केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद थे। मध्यप्रदेश और राजस्थान में कौन अगला मुख्यमंत्री होगा उसपर फिर फैसला अगले दो दिनों में ले लिया जाएगा।