अयोध्या में जिस राम लला की मूर्ति का इंतज़ार श्रद्धालुओं को था उसकी तस्वीर अब साफ़ हो गई है और इंटरनेट पर अयोध्या में स्थापित होने वाले राम लला की मूर्ति की तस्वीर सामने आयी है । इस तस्वीर में भगवान राम धनुष के साथ नज़र आ रहे हैं ये काले रंग की इस मूर्ति को बनाने के लिए 3 अरब साल पुराने पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। मूर्ति में भव्य नक्काशी की गई है । मूर्तिकार ने रामलला के चारों ओर बनी आभा में स्वास्तिक और ओम सहित कई प्रतीकों और चिन्हों का इस्तेमाल किया है।
भगवान राम की मूर्ति में मर्यादा साफ़ झलक रही है वे शांत भाव से ही अपने भक्तों को देखते रहे है। श्रीराम कि यह मूर्ति अलौकिक नज़र आ रही है। धार्मिक ग्रंथों में राम की जिस रूप का वर्णन किया गया है उसे ही इस मूर्ति में उतारा गया है।