पलामू- झारखंड के प्रतितिष्ठत नेतरहाट आवासीय विद्यालय के छठी क्लास में हुए 28 छात्रों के चयन पर सवाल उठने लगे है। 9 दिसंबर को जारी हुए रिजल्ट में धनबाद के गोविंदपुर स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल के 28 छात्रों चयन हुआ। अधिकतर छात्रों का रोल नंबर सीरियल नंबर में ही है। जिन छात्रों का चयन स्कूल में नहीं हो सका उसके परिजन चयनित छात्रों के चयन पर सवाल उठा रहे है, और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे है।
हर वर्ष की तरह से इस साल भी नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए स्कूल मैनेजमेंट ने लिखित परीक्षा आयोजित की थी जिसमें 100 छात्रों का चयन किया गया। स्कूल हर वर्ष 40 सामान्य श्रेणी के छात्र , 10 छात्र ईडब्ल्यूएस श्रेणी, 10 छात्र एससी श्रेणी, 26 छात्र एसटी श्रेणी और 14 छात्र ओबीसी श्रेणी के चयनित करते है। नेतरहाट विद्यालय में बिहार-झारखंड के बच्चे परीक्षा देने आते है। माना जाता है कि इस स्कूल में अगर बच्चों का चयन हो गया तो फिर करियर बन जाएगा।
नेतरहाट आवासीय विद्यालय में छात्रों के चयन को लेकर उठ रहे सवाल पर विद्यालय के सभापति संतोष उरांव ने कहा कि इस तरह का रिजल्ट पिछले साल भी आया था, ये आश्चर्य की बात है। अगर ऐसा हुआ है तो इस मामले की जांच करायी जाएगी।
नेतरहाट स्कूल का एडमिशन रिजल्ट सवालों के घेरे में , एक ही स्कूल के 28 छात्रों के चयन पर उठे सवाल
Leave a Comment
Leave a Comment