रामगढ़ः झारखंड में रफ्तार हादसे की बड़ी वजह बन रहे हैं । सरहुल के दिन दो जगहों पर ट्रैक्टर और ट्रक की वजर से हादसे हुए जिसमें दो की मौत हो गई । पहला मामला रामगढ़ का है ।रामगढ़ बोकारो मार्ग एनएच 23 पर छतरमांडू के समीप पटना से मां छिन्नमस्तिका मंदिर पूजा अर्चना करने जा रही कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई । जिससे एक कि मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया ष घटना के संबध में बताया जाता है की छत्तरमांडू कोर्ट मोड़ पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी,कार का अगला हिस्सा ट्रक में बुरी तरह फंस गया। हादसा इतना भीषण था की हाइड्रा से कार में फंसे मृतक को बाहर निकाला गया मृतक की पहचान सुजीत कुमार मेहता के रूप में की गई है । वहीं घायलों के नाम सोनू कुमार, जीतेंद्र कुमार और सोनू कुमार हैं जो चारों पटना के रहने वाले हैं।
दूसरी घटना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के ईटोर गांव में एक ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं इस घटना में चार मजदूर घायल हो गए. बताया जाता है कि चक्रधरपुर की देवगांव की ओर से एक ट्रैक्टर ईटोर गांव की ओर आ रहा था। ट्रैक्टर पर चालक समेत व अन्य चार मजदूर सवार थे । इसी दौरान ईटोर गांव स्थित मध्य विद्यालय मैदान के समीप मोड़ के पास ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण ट्रैक्टर से बिगड़ने के कारण ट्रैक्टर पलट गया। इससे ट्रैक्टर के नीचे दबने से रुंगसाई गांव निवासी मोटू टोप्पो ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर पर सवार चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर ईटोर पंचायत के मुखिया सोमनाथ कोया, प्रखंड उप प्रमुख विनय प्रधान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण ईटोर गांव पहुंचे थे। वहीं घटना की सूचना मुखिया द्वारा चक्रधरपुर थाना को दी गई।