झारखंड की राजधानी राँची में खेले जा रहे हैं ओलंपिक क्वालीफ़ायर मैच में इस भारतीय महिला टीम में ज़बरदस्त प्रदर्शन तो किया लेकिन जर्मनी के हाथों सड़न देश में हार मिली। खेले गए रोमांचक मैच के आख़िरी मिनट में इशिता चौधरी ने जर्मनी के बढ़त को बराबरी पर लाकर 2-2 कर दिया और मैच को पेनल्टी शूटआउट तक पहुँचा दिया। पेनल्टी शूटआउट पर भी भारत और जर्मनी के बीच मुक़ाबला तीन तीन का रहा लेकिन सडेन डेथ मे भारतीय महिला टीम हार गई कप्तान सविता जर्मनी के हमले का बचाव नहीं कर सकी । जर्मनी की शार्ली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
पुरस्कार वितरण समारोह में झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख मौजूद रहे।