जमशेदपुर- भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ XLRI के प्लेटिन जुबली समारोह में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण और टाटा स्टील के MD टीवी नरेंद्रन भी शामिल हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि 2047 के भारत में XLRI महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐगा। उन्होने कहा कि मैने जमशेदपुर आने में देरी कर दी लेकिन फिर जल्द ही आउंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कुटिर उद्योग और लघु उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है। आत्मनिर्भर भारत के योगदान में XLRI की भूमिका महत्वपूर्ण है। जमशेदजी टाटा ने जो परिकल्पना देश के विकास के लिए देखी थी उसे एक XLRI जाकर पूरा कर रहा है। भारत के डिजिटल पेमेंट की सराहना अब पूरी दुनिया में हो रही है।
बंगाल की सरकार पर चुटकी लेते हुए धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 47 विश्वविद्यालय के वो कुलाधिपति थे लेकिन एक में ही दीक्षांत समारोह में भाग लेने का मौका मिला। उपराष्ट्रपति का झारखंड आने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया था।
XLRI के प्लेटिनम जुबली समारोह में बोले उपराष्ट्रपति धनखड़, 2047 के भारत में XLRI के होगी महत्वपूर्ण भूमिका
Leave a Comment
Leave a Comment