रांचीः राजधानी रांची में मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और इस भारी बारिश से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारी का आलम ये है कि सड़क पर तैनात पुलिसकर्मयिों के पैरों में जूते तक गायब हैं । जी हां एयरपोर्ट के रास्ते पर तैनात पुलिसकर्मियों को या तो झारखंड सरकार के गृह विभाग ने बरसाती जूते नहीं दिए हैं या फिर पुलिसकर्मी इन जूतों को पहनना नहीं चाहते हैं ।

लाइव दैनिक के कैमरे में जो तस्वीरें कैद हुई हैं उससे तो कम से कम यही लग रहा है । हीनू चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों के पांव से जूते गायब दिखे । हाथ में छाता तो दिखा लेकिन बरसाती नहीं दिखी । कुछ ने बरसाती पहन रखी थी तो पांव में जूते नहीं थे । गौरतबल है कि गुरुवार यानी 19 जून को मौसम विभाग ने राजधानी रांची में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके लिए तमाम तरह के निर्देश दिए गए हैं । स्कूल तक बंद है । बावजूद इसके सड़कों पर ट्रैफिक से लेकर लोगों की तमाम परेशानियों के मददगार पुलिसकर्मियों के पांव में जूते तक नहीं हैं ।

गौरतलब है कि बिना जूतों के ड्यूटी करना नियमों की अनदेखी तो है ही साथ ही इन पुलिसकर्मियों के लिए भी खतरा है । करंट से लेकर सर्पदंश का खतरा बना रहता है । बारिश के दिनों में ये खतरा कई गुना बढ़ जाता है। लिहाजा इन पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए जरुरी है कि बरसात के मौसम के अनुकूल इन्हें जूते और दूसरी चीजें दी जाएं नहीं तो दूसरों की रक्षा करते-करते इन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है ।

बिहार के शिक्षा विभाग में घूस का खेल, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए BEO समेत दो हुए गिरफ्तार








