विशाखापट्टनमः आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के रोमांचक 10वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने भारत महिला टीम को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। विशाखापट्टनम में खेले गए इस डे-नाइट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऋचा घोष और स्नेह राणा की ऐतिहासिक साझेदारी
भारत की शुरुआत सामान्य रही। शीर्ष क्रम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (23), प्रतिका रावल (37) और हरमनप्रीत कौर (9) जल्दी पवेलियन लौट गईं।
टीम का स्कोर एक समय 102/6 पर संघर्ष कर रहा था, तभी ऋचा घोष (94) और स्नेह राणा (33) ने शानदार 88 रनों की साझेदारी निभाई।
यह साझेदारी भारत की महिला वनडे इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई — इससे पहले का रिकॉर्ड 76 रन (सुषमा वर्मा और पूजा वस्त्राकर) का था।
ऋचा घोष ने 77 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्लो ट्रायन ने 3 विकेट, जबकि म्लाबा और क्लर्क ने 2-2 विकेट झटके।
भारत की पारी 49.5 ओवर में 251 रनों पर सिमट गई।
नादिन डी क्लर्क ने पलटा मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (70) और क्लो ट्रायन (49) ने बीच में पारी को संभाला, लेकिन असली धमाका अंत में नादिन डी क्लर्क ने किया। डी क्लर्क ने महज 54 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल स्थिति (211/7) से जीत तक पहुंचा दिया। अंतिम ओवरों में डी क्लर्क और खाका ने संयम के साथ खेलते हुए 7 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की कमजोर गेंदबाजी
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर को 1-1 विकेट मिला, जबकि बाकी गेंदबाजों को सफलता नहीं मिल पाई। आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजी पर दबाव साफ झलक रहा था।







