डेस्कः नोएडा की एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जान दे दी। इस मामले में पुलिस ने दो दिन बाद खुलासा किया और आरोपी पति और भाभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने अपने पति और भाभी के बीच अवैध संबंध से परेशान होकर जान दे दी।
पहले रेप फिर ब्लैकमेल करके नग्न तस्वीरें मंगवाता था बैडमिंटन कोच, पीड़िता की गलती से खुला राज
मृतक महिला आरती ने 2012 में राजकुमार से दूसरी शादी की थी। उसका एक बेटी 6 साल की और एक बेटा 4 साल का था। यूपी के अमेठी का रहने वाला पति राजकुमार का अपनी भाभी से पिछले कई सालों से अवैध संबंध था। ये बातें आरती को पता था जब भी वो उसका विरोध करती थी राजकुमार उसे पीटने लगता था। आरती अपने घर में रहने वाले किरायेदार के लिए खाना बनाकर किसी तरह से अपना और बच्चों का पालन कर रही थी।
गुरूवार को आरती ने अपनी पति राजकुमार और भाभी सावित्री को घर के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जब वो इसका विरोध करने लगी तो एक बार फिर पति उसकी पिटाई करने लगा। इतना ही नहीं उसने कहा कि वो अपने बच्चों के साथ जाकर आत्महत्या कर ले। इस तरह की स्थिति से परेशान होकर आरती ने बिसरख थाने की सीमा अंतर्गत आने वाले हैबतपुर इलाके स्थित अपने घर की छत पर बच्चों को लेकर चली गई और वहां रेलिंग से दुपट्टे को बांधकर लटक गई।
नंबर बढ़ा दिए, ‘गिफ्ट’ दो; भागलपुर में भी हाथरस जैसा प्रोफेसर, ऑडियो वायरल
आरती के मायके वालों की तहरीक के आधार पर पुलिस ने राजकुमार और सावित्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85 (पति या पति के रिश्तेदार द्वारा महिला के साथ क्रूरता करना) और धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत FIR दर्ज की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।