पटना: राजधानी पटना के एक होटल में पति पत्नी और वो के चक्कर में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पत्नी ने अपने पति को दूसरी लड़की के साथ पकड़ा और उसके बाद खूब तमाशा हुआ।
शादी की पहली रात के बाद ससुराल में हुआ वर्जिनिटी टेस्ट, युवती ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
होटल के कमरे से शुरू हुई लड़ाई पटना के सड़क तक आ गई। इस बीच मौका देखकर लड़की वहां से फरार हो गई। इस दौरान घंटों तक श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र के एक होटल में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी दोनों को श्रीकृष्णापुरी थाना लेकर आ गई। बताया जा रहा है कि दोनों ने 2019 में घर से भागकर शादी की थी।
पुलिस इस मामले में पति-पत्नी दोनों से पूछताछ कर रही है। जो लड़की होटल में पति के साथ मौजूद थी उसके बार में भी जानकारी ली जा रही है। दोनों कब से होटल में रूके हुए थे इसको लेकर जानकारी ली जा रही है पति का नाम राजन कुमार है जोे मुंगेर जिले का रहने वाला है। कृष्णापुरी थाने पर पति पत्नी को साथ बैठाकर महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी स्मारिका कुमारी काउंसलिंग कर रही है।
पत्नी को छोड़कर इस अरबपति की मंगेतर को घूर रहे थे मार्क जकरबर्ग? फोटो हो गई वायरल
पत्नी के हाथ लगी अश्लील तस्वीर और वीडियो:
पत्नी के पास पति दूसरी लड़कियों के साथ आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो भी है। जिसका फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई है। लड़की के भाई पंकज कुमार ने बताया कि 6 वर्ष पहले बहन ने घर से भागकर शादी की थी। 2 साल बाद प्रताड़ित करने लगा। जिसके बाद अपनी छोटी बच्ची के साथ पटना लौट आई। इससे पहले भी 3 लड़कियों के साथ इसके अवैध संबंध की जानकारी सामने आई थी। वर्ष 2020 में जल जीवन हरियाली की फर्जी वेबसाइट बनाकर के अवैध उगाही कर रहा था। जिसके चलते पीरबहोर थाने से जेल गया था।
पत्नी ने बताया कि एक छोटी से बच्ची भी है। आज सुबह इसके दोस्त को कॉल करके मैंने पूछा कि राजन कहां है, तो उसने बताया कि कोलकाता है। पीछे से उस लड़की की आवाज आ रही थी। इसी के दोस्त ने बताया था कि बोरिंग रोड के इलाके में अक्सर आता है। जब मैं होटल वाले से रिक्वेस्ट की तो उसने उस कमरे तक मुझे ले गया, जिसमें वह ठहरा था। जैसे दरवाजा खुला लड़की वहां से दूसरे रास्ते से भाग गई और राजन मेरे साथ मारपीट करने लगा।