पश्चिम बंगाल में सातवें और आखिरी चरण में भी हिंसा की खबरें सामने आ रही है । चौबीस परगना इलाके में बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि दक्षिण चौबीस परगना में टीएमसी समर्थकों के साथ हुई झड़प के बाद भीड़ ने ईवीएम और वीवीपैट तालाब में फेंक दिया ।
In Kultali, locals were forced to throw an EVM into a pond after relentless threats from TMC goons terrorized voters and booth agents’ families.
TMC thugs sent white clothes and flowers to intimidate BJP booth agents. This is the state of democracy in WB under TMC’s tyranny.… pic.twitter.com/4vp4Axlg5R
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) June 1, 2024
बीजेपी ने आरोप लगाया है कुलताई इलाके की पोलिंग बूथ संख्या 40-41 में हिंसा की वारदात हुई । यहां उग्र भीड़ ने टीएमसी समर्थकों के हंगामे की वजह से नाराज हो कर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को ही पानी में फेंक दिया ।
बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने कथित हिंसा के कई वीडियो पोस्ट किए है। एक वीडियो में देसी बम फेंकने का भी वीडियो है ।
Democracy is up in flames in West Bengal. Bombs have been hurled in Jadavpur’s Bhangar, irate villagers in Joynagar’s Kultali have thrown an EVM and VVPAT machine in a pond because TMC goons won’t let them vote…
But the worse affected is Diamond Harbour, where Mamata Banerjee’s… pic.twitter.com/csCl6ExQlj— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) June 1, 2024