पश्चिम बंगाल: छठे चरण के वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच फिर से खूनी झड़प हुई है। वोटिंग से ठीक पहले शुक्रवार रात को पूर्वी मिदनापुर में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या हो गई वही एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है।
टीएमसी-बीजेपी के बीच चुनावी हिंसा की पहली घटना मिदनापुर के महिषादल में हुई जहां शुक्रवार रात चुनावी रंजिश में एसके मोइबुल नाम के टीएससी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। मृतक टीएमवाईसी के उपाध्यक्ष थे। अपने नेता की हत्या के बाद टीएमसी ने आरोप लगाया है कि मोइबुल शुक्रवार रात घर लौट रहे थे तभी बीजेपी के लोगों ने उनकी हत्या कर दी। इस आरोप के बाद पुलिस ने बीजेपी के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
चुनावी रंजिश की दूसरी घटना पूर्वी मिदनापुर के बक्चा इलाके की है जहां शुक्रवार रात बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जबदस्त झड़प हुई जिसमें अनंत बिजली नाम का टीएससी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता को लोहे की रॉड और बांस से पीटा गया है। घायल टीएमसी कार्यकर्ता को तामलुक जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायल टीएससी कार्यकर्ता अनंत बिजली की स्थिति गंभीर बनी हुई है।