गोड्डाः शाबाश गोड्डा पुलिस (Well done Godda Police) , मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपनी पुलिस विभाग के एक थाना प्रभारी की बहादुरी के लिए जमकर तारीफ की है और एक बच्ची की जान बचाने के लिए शाबाशी दी है । मामला गोड्डा का है । जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र का है । गझंडा पंचायत के सोनागुझी गांव में आग की खबर मिली तो थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा की चांदनी देवी के घर में आग लगी है । सबकुछ धू-धू कर जल रहा है ।
ग्रामीणों की मदद से चांदनी देवी और उनकी भांजी को बचा लिया गया औऱ सदर अस्पताल भेजा गया था लेकिन एक चार साल की बच्ची आग में घर के अदंर ही फंसी हुई थी और चीख रही थी । घर में सिलेंडर होने की वजह से कोई बचाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था । तभी थाना प्रभारी ने अपनी जान की परवाह किए बिना उस बच्ची को जलते हुए घर से बचाकर बाहर निकाला ।
थाना प्रभारी का साहस देखने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बहुत शुक्रिया किया और कृतज्ञता जाहिर की । बच्ची को थाना प्रभारी अपने साथ महगामा अस्पताल लेकर आए फिर उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया ।
थाना प्रभारी की इस बहादुरी की खबर जब मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें शाबाशी दी । चंपाई सोरेन ने लिखा
शानदार @Goddapolice !
अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए एक मासूम बच्ची की जान बचाने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता। आप ने फिर एक बार साबित किया कि झारखंड पुलिस के लिए – सेवा ही लक्ष्य है।
बच्ची की जान बच गई मगर चांदनी देवी को बचाया नहीं जा सका । इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । लेकिन जिस तरह से गोड्डा पुलिस के अधिकारी ने अपनी जान की बाजी लगाकर मदद की और बच्ची को जलते हुए घर से बाहर सुरक्षित निकाला उसकी तारीफ पूरे झारखंड में हो रही है ।
Fire In Ranchi: हरमू फल मंडी में भीषण आग लगी , कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
PM Modi चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में करेंगे जनसभा, 3 और 4 मई को दौरा