स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक वीडियो में तंज कसा, जिसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 353(1)(बी) और 356(2) के तहत दर्ज किया गया है।
शिवसैनिकों की तोड़फोड़, स्टूडियो बना निशाना
कामरा का यह वीडियो जहां फिल्माया गया था, उस ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल’ स्टूडियो पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी। इस हिंसक कार्रवाई के बाद मुंबई पुलिस ने 20 से अधिक शिवसैनिकों पर केस दर्ज किया है।
2024 के चुनाव में जनता ने निर्णय कर दिया था, ‘कौन गद्दार है, कौन खुद्दार है…’
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी को अपमानित करना निंदनीय है। उन्होंने इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए!
(मीडिया से संवाद | मुंबई | 24-3-2025)#Maharashtra #Mumbai pic.twitter.com/kDznwvs8X5
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 24, 2025
राजनीतिक विवाद तेज, नेताओं की प्रतिक्रियाएं
शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने कहा कि “सिर्फ एक गाने से शिंदे गुट को मिर्ची लग गई और उन्होंने कामरा का स्टूडियो तोड़ दिया।”
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने धमकी दी कि “शिवसैनिक पूरे हिंदुस्तान में कामरा को घूमने नहीं देंगे।”
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि “कानून और संविधान से बाहर जाना किसी को भी मंजूर नहीं होना चाहिए।”
कामरा को माफी का अल्टीमेटम, नहीं तो होगा बड़ा एक्शन
शिकायतकर्ता विधायक मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा को 2 दिनों के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कामरा ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई होगी।
बीजेपी और महाराष्ट्र सरकार का रुख
बीजेपी ने इस विवाद के समय पर सवाल उठाए हैं, जबकि
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “कॉमेडियन के इस कृत्य को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं कहा जा सकता।”
Maharashtra
pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
कुणाल कामरा का जवाब
इस पूरे विवाद पर कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा –
“मैं ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं।”