एक सनसनीखेज वीडियो में एक काले कपड़ों में लिपटा शख्स व्हाइट हाउस के बाहर ऊंची सुरक्षा बाड़ पर चढ़ने की कोशिश में फंसते हुए नजर आया। गवाहों ने सुना कि वह चढ़ने से पहले “F–k it” कहते हुए आगे बढ़ा।
White House में घुसने की कोशिश
रहस्यमय व्यक्ति का प्रयास कैमरे में कैद यह रहस्यमय शख्स सोमवार को दक्षिणी मैदान की ओर दौड़ता हुआ नजर आया, जिसे एक पर्यटक ने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में देखा गया कि वह तेजी से बाड़ के ऊपर चढ़ने लगा।एक चश्मदीद को हैरानी से कहते सुना गया, “भाई!” जब काले कपड़े पहने यह व्यक्ति धीरे-धीरे बाड़ की ऊंचाई तक पहुंच गया। जैसे ही वह बाड़ के ऊपर पहुंचा, वहां खड़े अधिकारी उसे ध्यान से देख रहे थे। इसी बीच, व्हाइट हाउस के अंदर मौजूद सीक्रेट सर्विस एजेंट्स तुरंत सुरक्षा घेरे की ओर दौड़ पड़े।
बाड़ के ऊपर फंसा, फिर नीचे उतरा और पकड़ा गया
वीडियो में दिखा कि व्यक्ति बाड़ के ऊपरी हिस्से में लगे नुकीले स्पाइक्स में फंस गया। अचानक उसका मन बदल गया, वह पीछे हटते हुए वापस नीचे उतरने लगा। लेकिन जैसे ही उसने जमीन पर कदम रखा, सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने उसे घेर लिया और दबोच लिया।
code>
Man climbs White House fence—dogs released, snipers ready, arrested immediately. Security didn’t hesitate. pic.twitter.com/t6NqfsPFqM
— Rhonda (@ReallyAwakenNow) February 4, 2025
घटना के गवाह ने बताया—
ओक्लाहोमा के पर्यटक डेविड स्टेनली, जिन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, ने बताया कि व्यक्ति ने दौड़ने से पहले “F–k it” कहा था। उन्होंने Fox 5 को बताया कि जैसे ही अधिकारी हरकत में आए, वह और उनकी पत्नी छत पर तैनात स्नाइपर्स को भी भागते हुए देख सकते थे।
क्यों चढ़ा बाड़ पर?
अधिकारियों ने अब तक इस शख्स की पहचान उजागर नहीं की है और न ही यह बताया है कि उसने व्हाइट हाउस की बाड़ चढ़ने की कोशिश क्यों की।
क्या होगी सजा? जांच जारी व्हाइट हाउस का 18 एकड़ का परिसर कड़ी सुरक्षा में रहता है, जिसमें यूनिफॉर्म पहने अधिकारी, विशेष एजेंट, मिशन सपोर्ट स्टाफ और आधुनिक सुरक्षा प्रणाली शामिल हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस संदिग्ध व्यक्ति पर कोई आरोप लगाए जाएंगे या नहीं।
<