लोहरदगा: मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में लोहरदगा विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि लोहरदगा जिला प्रशासन 13 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित रूप से बूथों पर भेज दिया गया है। बुधवार को सभी मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के 48 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक और 276 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार, 69-बिशुनपुर (अंश) के 83 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे और 21 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।
लोहरदगा में 1331 कर्मी कराएंगे वोटिंग
उपायुक्त ने जानकारी दी कि 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के सभी 324 बूथों के लिए कुल 1331 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें 324 पीठासीन अधिकारी, 324 प्रथम मतदान अधिकारी, 359 द्वितीय मतदान अधिकारी और 324 तृतीय मतदान अधिकारी शामिल हैं। चुनाव कार्य के लिए 260 कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है।
वेबकास्टिंग की व्यवस्था
उपायुक्त ने बताया कि सभी बीडीओ और सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। मतदान केंद्रों पर आवासन, पेयजल, विद्युत, और शौचालय की व्यवस्था संबंधित एआरओ, बीडीओ-सीओ द्वारा की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका कंट्रोल रूम एनआईसी में स्थापित है और उप विकास आयुक्त इसका प्रभार संभालेंगे। सभी थाना प्रभारियों द्वारा विशेष जांच अभियान भी चलाया जा रहा है, और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बल्क एसएमएस और वॉयस एसएमएस का उपयोग नहीं किया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ. एसएन चौधरी द्वारा 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के 324 मतदान केंद्रों पर चिकित्सा दलों, आवश्यक दवाइयों, और मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, शराब मॉनिटरिंग टीम और बैंक ट्रांजेक्शन पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी मैरेज हॉल, कम्युनिटी हॉल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला में भी सघन निगरानी की जा रही है।