रांची: इस वक्त की बड़ी खबर रांची से आ रही है जहां लैंड स्कैम के आरोपी Nucleus Mall को लेकर आ रही है जहां ईडी की टीम विष्णु अग्रवाल के ठिकाने पर पहुंची है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम रांची स्थित न्यूकिलस मॉल पहुंच कर सर्वे कर रही है।ईडी की टीम ने वहां पहुंचकर उनके मॉल के जमीन की मापी की।
पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ विष्णु अग्रवाल की तस्वीरें सामने आई थी और इस मुलाकात पर कई सवाल भी खड़े हुए थे। विष्णु अग्रवाल को ईडी लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार कर चुकी है, फिलहाल वो इस मामले में जमानत पर है। ईडी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन काम करती है इसलिए केंद्रीय वित्तमंत्री के साथ विष्णु अग्रवाल की तस्वीर सामने आने पर खूब बयानबाजी हुई थी।
Nucleus के असल ‘केंद्र’ से ध्यान भटकाने की कोशिश शुरू। pic.twitter.com/6eBjMFyVLK
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) May 15, 2024