चाईबासा : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान देने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे विपक्ष के सांसदों के निलंबन के खिलाफ चाईबासा जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने धरना दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में हुए धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी शामिल हुए।
केंद्र सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल होकर मधु कोड़ा ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। उन्होने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के सवालों से बचने के लिए सांसदों को संसद से निलंबित किया गया। उन्होने कहा कि किसी भी सांसद को संसद के अंदर सरकार से सवाल पूछने का पूरा अधिकार है लेकिन बीजेपी उस अधिकार का हनन कर रही है जो बहुत ही चिंता की बात है। इंडिया गठबंधन ने आज देशभर में धरना प्रदर्शन दिया ताकि देश को जनता को बीजेपी का असली चेहरा पता चल जाए।
कोड़ा ने आगे कहा कि विपक्ष का गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है, भाजपा की तानाशाही और जनविरोधी नीति के खिलाफ बहुत ही मजबूती के साथ खड़ी है। भाजपा के कुशासन से लोग परेशान हो चुके है और 2024 में इनकी सरकार चली जाएगी। लोकसभा से जिन सदस्यों का निलंबन हुआ है उनमें एक चाईबासा सांसद गीता कोड़ा भी है।