डेस्क: इस वक्त की बड़ी खबर रेसलर विनेश फोगाट को लेकर आ रही है जिनकी अपील को खारिज कर दिया गया है। 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद अब खत्म हो गई है।
ओलंपिक के फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालिफाई हुई विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आब्रिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स(CAS) में केस दायर किया था जिसकी सुनवाई पहले ही हो चुकी थी, लेकिन फैसला सुनाने की तारीख टल रही थी। CAS ने बुधवार को विनेश की अपील को खारिज कर दिया। इसका मतलब ये हुआ कि अब भारत को कोई मेडल नहीं मिलेगा।
विनेश ने 6 अगस्त को लगातार तीन मैच जीतकर 50 किलोग्राम के फ्रीस्टाइल कुश्ती में फाइलन में इंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। लेकिन सात अगस्त की सुबह उन्हे 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था जिस वजह से वो फाइनल नहीं खेल पाई थी। इसके बाद उन्होने CAS में केस दर्ज कराया था और फाइनल मैच खेलने की मंजूरी मांगी थी जिसकी अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बाद विनेश ने अपील करते हुए सिल्वर मेडल देने की मांग की थी जिस अपील को बुधवार को खारिज कर दिया गया।