डेस्कः भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट ओलंपिक में रेसलिंग फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई कर दी गई। 100 ग्राम वजह ज्यादा वजन होने से वो ओलंपिक के फाइनल से बाहर हो गई। इस खबर के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है, वो बेहोश हो गई है। बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई है।
Paris Olympics में भारत को सबसे बड़ा झटका, विनेश फोगोट को किया गया अयोग्य घोषित
बड़ी बात ये है कि ओलंपिक में मेडल लाने के लिए विनेश ने वो सब किया जो कोई सोच नहीं सकता है। बताया जाता है कि अपना वजन कम करने के लिए उन्होने खून निकाला, बाल नाखून काटे, खून पसीना एक कर दिया लेकिन फिर भी वजन कम नहीं हो सका।
ओलंपिक फाइनल खेलने से पहले विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद विपक्ष के सदस्यों ने लोकसभा में हंगामा किया और खेल मंत्री के बयान देने की मांग की। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तो ओलंपिक बहिष्कार तक की बातें कह दी। अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे मामले की गहन तरीके से जांच होनी चाहिए।
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने परभारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, “विनेश फोगाट की अयोग्यता बेहद चौंकाने वाली है। मैं कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। हम विनेश को सभी चिकित्सा और भावनात्मक सहायता प्रदान कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने UWW लागू किया है और वह इसका यथासंभव सशक्त तरीके से पालन कर रहा है। मैं विनेश की मेडिकल टीम द्वारा रात भर किए गए अथक प्रयास से अवगत हूं ताकि वह प्रतिस्पर्धा की आवश्यकताओं को पूरा कर सके।”
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ParisOlympics2024 से अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “हम उनके स्वर्ण पदक जीतने का इंतजार कर रहे थे। इस खबर से पूरा देश स्तब्ध है…विनेश देश की नजर में चैंपियन थी, हैं और रहेंगी। उन्होंने कड़ी मेहनत की और फाइनल में पहुंचीं थी…कल तीनों मुकाबलों में उसका वजन सही था, इसलिए कम से कम रजत पदक के लिए उसके नाम पर विचार किया जाना चाहिए। भारतीय ओलंपिक संघ को ये बात ओलंपिक संघ के समक्ष रखनी चाहिए…”
पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, “…विनेश फोगाट का वजन ज्यादा होने के कारण पेरिस ओलंपिक से बाहर होना पड़ा। वह 50 किलो वर्ग में खेल रही थीं…विनेश फोगाट का वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया इसलिए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस मामले को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ से कड़ा विरोध दर्ज किया है। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पेरिस में हैं, प्रधानमंत्री ने उनसे बात की और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है…सरकार ने विनेश फोगाट को उनकी आवश्यकता के अनुसार हर संभव सहायता प्रदान की है उनके लिए निजी स्टाफ सहित हर सुविधा मुहैया कराई गई…