पलामूः एनसीपी (अजीत पवार गुट) के विधायक कमलेश सिंह तीन अक्टूबर को बीजेपी में शामिल होने जा रहे है। उनके बीजेपी सदस्यता लेने से पहले ही बीजेपी के अंदर उनका विरोध शुरू हो गया है।
कांग्रेस झारखंड में 25 से 30 सीट हासिल करेगी तो JMM के साथ रोटेशन पर होगा मुख्यमंत्री- गुलाम अहमद मीर
हुसैनाबाद से विधायक कमलेश सिंह के बीजेपी में शामिल होने का विरोध हुसैनाबाद के बीजेपी नेता कर रहे है। इन नेताओं का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है लेकिन कार्यकर्ताओं से बिना उनकी राय जाने कमलेश सिंह को पार्टी में शामिल किया जा रहा है, 2019 के चुनाव में उनके खिलाफ ही लड़ाई लड़ी अब उन्हे ही बीजेपी में शामिल किया जा रहा है। हुसैनाबाद से बीजेपी के कई नेता टिकट के दावेदार है। ज्योतिरीश्वरी सिंह, विनोद सिंह, प्रफुल्ल सिंह, कामेश्वर कुशवाहा,रबिंद्र सिंह,अशोक सिंह जैसे कई नेता हुसैनाबाद से टिकट के दावेदार है। विनोद सिंह ने तो 2019 में कमलेश सिंह के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। बीजेपी ने उन्हे उस चुनाव में अपना उम्मीदवार भी बनाया था लेकिन अंतिम समय में निर्णय होने की वजह से सिंबल नहीं मिल पाया तो वो बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे। बीजेपी के ये सभी नेता राज्य से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक कमलेश सिंह को पार्टी में शामिल नहीं करने की मांग करते हुए अपना पक्ष रख रहे है।