इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन : भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने इतिहास दर्ज कर दिया है । वे पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में कदम रखा । एक्सिऑम-4 मिशन के स्पेसक्रॉफ्ट ड्रैगन से जैसे ही शुभांशु शुक्ला की इंट्री हुई वैसे ही अंतरिक्ष में पहली बार भारत का झंडा भी पहुंच गया । तिरंगा झंडा उनके कंधे पर लगा है ।
भारत के अंतरिक्ष विज्ञान के लिए 26 जून की तारीख ऐतिहासिक हो गई । भारत के शुभांशु शुक्ला जैसे ही स्पेस स्टेशन के अंदर दाखिल हुए मौजूद क्रू ने गले लगा कर उनका स्वागत किया । एक-एक करके सभी क्रू सदस्यों ने उनसे हाथ मिलाया । स्पेस स्टेशन में मौजूद अंतरिक्ष यात्री सफेद लिबास में थे जबकि एक्सिऑम मिशन- 4 से उतरे एस्ट्रोनॉट काले लिबास में ।
एक्सिऑम-4 मिशन की कमांडर पिगी ने शुभांशु शुक्ला को थोड़ी देर बाद एस्ट्रोनॉट नंबर 6364 का बैज दिया । शुभांशु शुक्ला ने कहा कि ये बहुद सुखद है और यहां आने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारत आने वाले दिनों में विज्ञान और तकनीक के दौर में बहुत आगे जाएगा । उन्होंने हिन्दी में भी अनुभव साझा करते हुए कहा कि अभी थोड़ा सिर भारी लग रहा है । पांव में भी तकलीफ है लेकिन ये सभी छोटी बातें है । आने वाले 14 दिन उत्साहित करने वाले हैं ।
भारत के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में इंट्री हो गई है । जैसे ही #AxiomMission4 के ड्रैगन से बाहर निकले तो स्पेस स्टेशन में मौजूद क्रू ने गले लगा कर स्वागत किया । सबसे पहले हंगरी के एस्ट्रोनॉट बाहर आए उसके बाद शुभांशु शुक्ला । इन्हें पीने के लिए ड्रिंक… pic.twitter.com/XjCh5klu4r
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 26, 2025







