रांची: झारखंड में हो रही उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक बार फिर से अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ने की खबरें आई है। बताया जा रहा है कि गिरिडीह में आठ अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई है वही साहिबगंज में छह अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई है।
संताल में आदिवासियों की आबादी 44 से घटकर 28 % हुई, पाकुड़-साहिबगंज में मुसलमानों की आबादी 35 % बढ़ी, केंद्र का हलफनामा
जिस अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी है उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले हुई दौड़ के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी उसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर बहाली परीक्षा को लेकर कई तब्दीली की गई। पलामू के सेंटर को भीषण गर्मी और उमस की वजह से बंद कर दिया गया और अन्य सेंटरों पर पलामू सेंटर वाले अभ्यर्थियों को शिफ्ट कर दिया गया।