पटनाः क्या बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि सरेआम गोलियां चला कर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है । पटना में फायरिंग की दो घटनाएं हुई हैं वो भी दिन दहाड़े । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फायरिंग की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।
तेजस्वी यादव ने दो दिनों के अंदर दो वीडियो पोस्ट किए हैं जिसमें पटना के दो व्यस्तम इलाकों में सरेआम फायरिंग कर भागते हुए अपराधी नजर आ रहे है । सोमवार को तेजस्वी ने आरोप लगाया कि “मंत्री आवास से चंद कदम दूर राजधानी पटना में दिनदहाड़े काली स्कॉर्पियो से अपराधी उतर कर अंधाधुंध फायरिंग करते है। अपराधियों से चंद कदम पीछे 𝐀𝐃𝐆 (𝐋𝐚𝐰 & 𝐎𝐫𝐝𝐞𝐫) की गाड़ी है फिर भी 𝟑 दिन बाद अपराधी नहीं पकड़े गए है। इससे अधिक ध्वस्त विधि व्यवस्था का प्रमाण और क्या मिलेगा?”
मुस्कुरा कर जोर से नारा लगाइए कि, “आप अपराधियों के मंगलराज में है।”
मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम दूर राजधानी पटना में दिनदहाड़े काली स्कॉर्पियो से अपराधी उतर कर अंधाधुंध फायरिंग करते है। अपराधियों से चंद कदम पीछे 𝐀𝐃𝐆 (𝐋𝐚𝐰 & 𝐎𝐫𝐝𝐞𝐫) की गाड़ी है फिर भी 𝟑 दिन बाद अपराधी… pic.twitter.com/u7whm3FtbD
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 26, 2025
बिना नंबर प्लेट वाले स्कॉर्पियो से उतर कर गोली चलाने के मामले में कहा जा रहा है कि थार और स्कॉर्पियो ड्राइवर के बीच में बकझक हुई थी जिसके बाद ये गोली चली। पुलिस इस मामले में बिना नंबर प्लेट वाले स्कॉर्पियों वाले की तलाश कर रही है। बोरिंग रोड चौराहे पर फायरिंग वाले में कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
राजधानी में भी अपराधी आज़ाद हैं, सरकार खामोश है, सिस्टम लापता है।
स्रोत;- ttps://www.facebook.com/share/12HiMnjbpsY/?mibextid=wwXIfr pic.twitter.com/OZ8kvAahjH
— Bihar Congress (@INCBihar) May 27, 2025