हजारीबाग: हजारीबाग के बड़कागांव में स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की एमडीओ त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड अपने खनन परियोजना पकरी बरवाडीह में कार्यरत सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर काफ़ी गंभीर दिख रही है। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है,इस कथन की सार्थकता को अक्षरश: चरितार्थ करते हुए टीएसएमपीएल ने अपने सभी कर्मचारियों के संपूर्ण विशिष्ट स्वास्थ्य जांच कराने की योजना को अमली जामा पहनाया है और इसी के तहत 16 फरवरी 2024 से कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। ध्यान देने लायक सबसे खास बात यह रही कि परियोजना निदेशक संजय कुमार खटोड़ ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ चुरचू ग्राम से विस्थापित और टीएसएमपीएल में कार्यरत कर्मचारी छत्रु साव के हाथ से फीता कटवाकर इस पवित्र उद्देश्य को शुरू कराया। इस दौरान श्री छत्रु साव काफी भावुक नजर आए और कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम का शुभारंभ एक सामान्य कर्मचारी के हाथों से शुभारंभ कराकर कंपनी ने एक नजीर पेश की है। स्वास्थ्य जांच शिविर के शुभारंभ से पहले सभी मेहमानों को तिलक लगाया गया। इस मौके पर त्रिवेणी ग्रुप हेल्थकेयर हेड एन.शेखर भी मौजूद थे और उन्होंने स्वास्थ्य जांच को लेकर किए गए सभी इंतजामों की तारीफ की और पीबी एचआर टीम को धन्यवाद दिया। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. साथीशंकर कामथ की अगुआई में आई हुई उनकी टीम कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। टीएसएमपीएल की तरफ से डॉ. आनंद कुमार झा और डॉ. विग्नेश बूपालन भी जांच में सहयोग करेंगे। कर्मचारियो का रक्त दबाव,मधुमेह, ईसीजी, टीएमटी और अल्ट्रासाउंड का जांच किया जाएगा। डॉ. कामथ ने बताया कि जिन कर्मचारियों के जांच में किसी भी तरह की गंभीर समस्या पायी जायेगी उन्हें आगे की जांच के लिए उचित परामर्श दिया जायेगा ताकि वह बेहतर इलाज कराकर स्वस्थ जीवन जी सकें। टीएसएमपीएल की तरफ से चलाए जा रहे यह जांच शिविर अगले करीब तीन महीने तक चलेगा। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए डॉयरेक्टर ऑपरेशन संजय कुमार खटोड़ ने बताया कि कर्मचारी के स्वास्थ्य के हित का ध्यान रखते हुए यह आयोजन किया गया है। शिविर का मुख्य लक्ष्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ साथ उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य जांच का आयोजन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कर्मचारी प्रतिदिन की कार्यप्रणाली के चलते अपने स्वास्थ्य के प्रति उतनी सजगता नहीं रख पाते हैं और अपने शरीर को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए देखभाल नहीं कर पाते हैं, जिससे छोटी-छोटी शारीरिक परेशानियों जैसे बीपी, शुगर आदि को नजरअंदाज करने और समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराने से धीरे-धीरे गंभीर बीमारी से पीडित हो जाते हैं। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति किसी को भी लापरवाह नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी को इस स्वास्थ्य जांच में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अगर आप स्वस्थ्य रहेंगे तो आपका परिवार और समाज भी खुशहाल रहेगा क्योंकि स्वास्थ्य ही बहुमूल्य धन है। मौके पर उपस्थित कर्मचारी भी टीएसएमपीएल प्रबंधन की तरफ से कराए जा रहे इस स्वास्थ्य शिविर के अयोजन से काफ़ी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि काम की वजह से वो कई बार छोटी छोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर देते हैं जो बाद में जानलेवा साबित होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से कर्मचारियों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होगी। डायरेक्टर ऑपरेशन श्री खटोड़ ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने के लिए एचआर हेड बिमल कुमार सिन्हा, एजीएम एचआर उत्तम कुमार झा, मैनेजर रितेश कुमार सिंह और उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा की एचआर टीम को हर समय अपने कर्मचारियों के विकास और उत्थान के लिए तैयार रहना चाहिए।