रांचीः राजधानी रांची के मैक्लुस्कीगंज इलाके में सोमवार रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी रवि लोहरा घटना को अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गया है।
Khan Sir ने चुपके से कर ली शादी, कोचिंग क्लास में किया खुलासा, जानिये कौन है उनकी दुल्हन
बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात करीब 11 बजे आरोपी पति रवि लोहरा ने अपनी पत्नी रेणु देवी, सात साल के बेटे आरूष कुमार और चार साल की बेटी आरोही कुमार की सिलबट्टे से मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
पलामू SP रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली कमांडर ढेर, 15 लाख के इनामी नीतेश यादव को गोली लगने की सूचना
इस हत्या के पीछे कारण अबतक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि घर में स्थिति सोमवार को सामान्य ही थी। रवि लोहरा अपने बच्चों को लेकर सैलून गया था जहां उसने बच्चों के बाल कटवाए और शाम को सामान्य रूप से सभी ने घर में खाना खाया। रात करीब साढ़े 11 बजे तक मृतका रेणु देवी की मां मंजरी देवी और छोटी बहन काजल जो पड़ोस में ही रहती है। अपने घर से बाहर निकली तो देखा कि रेणु के घर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद दोनों घर के अंदर गए तो एक साथ तीन शव देखकर स्तब्ध रह गए।
कलेश के बीच लालू के परिवार में आया नन्हा मेहमान, तेजस्वी ने बेटे की फोटो दिखाकर कहा, जय हनुमान
रेणु देवी के मायके वालों ने इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। डीएसपी खलारी आरएन चौधरी और मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। डीएसपी आरएन चौधरी ने बताया कि शुरूआती जांच में ये पता चला है कि रवि लोहरा पिछले करीब डेढ़ महीने से मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है, परिजनों ने उसका इलाज भी कराया था। रवि लोहरा अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है और हत्याकांड की जांच कर रही है।