रांचीः झारखंड सरकार ने 10 अगस्त 2024 राज्यपाल के प्रधान सचिव को कृषि एवं पशुपालन विभाग का प्रधानसचिव बना कर भेज दिया था जिसे विलोपित करते हुए फिर से उन्हें राज्यपाल का प्रधान सचिव बना दिया गया है । वहीं डॉ. अमिता कौशल को वाणिज्य-कर विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया । डॉ. अमिता कौशल, भा.प्र.से. (2001) को वाणिज्य-कर विभाग, झारखंड, रांची के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
अबुबकर सिद्दीकी, भा.प्र.से. (2003) को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखंड, रांची के सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही वे कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे
आईएएस अधिकारी विप्रा भाल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया इससे पहले उन्हें राज्यपाल का प्रधान सचिव बना गया था ।