कटिहारः रविवार को कटिहार-प्राणपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पकड़िया डीह काली मंदिर के समीप हाईवा और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में महिला शिक्षक और उसके बच्चे की मौत हो गई।
पटना में बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग, गोली लगने से बच्ची की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला शिक्षक डिंपल कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला की शिक्षिका थी दो दिन पहले ही उसकी नियुक्ति प्राणपुर क्षेत्र में हुई थी। डिंपल कुमारी बांका जिला की रहने वाली थी। दुर्घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।