डेस्कः वक्फ एक्ट 2025 को लेकर मुर्शिदाबाद में पिछले कई दिनों से हिंसा हो रही है कई लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच वहां के सांसद और पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान की एक तस्वीर ने बवाल मचा दिया है। मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा के बीच युसूफ पठान चाय की चुस्की लेते नजर आये। उनकी इस तस्वीर के बाद कई तरह के रिएक्शन आ रहे है।
कन्हैया कुमार पर पटना में बीजेपी नेताओं ने दर्ज कराया FIR, पीएम मोदी और RSS पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
युसूफ पठान की इस तस्वीर पर कोई लिख रहा है कि मॉडर्न जामने के नीरो है युसूफ पठान। टीएमसी सांसद की तस्वीर को लेकर उन्हे जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूसुफ पठान ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर कीं थी। फोटोज के साथ कैप्शन लिखा था, “आरामदेह दोपहर, बढ़िया चाय और शांत माहौल. बस पल का लुत्फ़ उठा रहा हूं.” कुछ ही देर बाद लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। एक यूजर ने पूछा, “क्या आपको कोई शर्म है?” इस पोस्ट को लेकर बीजेपी ने भी तृणमूल सांसद पर निशाना साधा।
मंगेतर के साथ घूमने गई युवती से 8 लड़कों ने किया गैंगरेप, दरिंदगी करते समय बनाया वीडियो
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने TMC और उसके बहरामपुर सांसद पर तीखा हमला किया और कहा कि, “ममता बनर्जी ने यूसुफ पठान नामक क्रिकेटर को कहीं से उठाकर टिकट दे दिया और वोट बैंक ने उसे बहरामपुर में जिताया और आज जब बंगाल जल रहा है, हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है, यूसुफ पठान चाय की चुस्की का आनंद ले रहे हैं…यही टीएमसी की प्राथमिकता है कि पठान साहब चाय पिएंगे और आनंद लेंगे जबकि बंगाल जल रहा है और दास परिवार मारा जा रहा है।”
Maa
Maati
Manush
Hindus under attack
Bengal is burning
State Sponsored attack..
TMC MPs enjoying tea and sumptuous lunch ! pic.twitter.com/dkllj1BIrx
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) April 13, 2025