रांचीः बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने आज तक महागठबंधन के द्वारा झारखंड में सिर्फ तीन उम्मीदवारों की घोषणा पर तंज करते हुए कहा है कि महागठबंधन के पास उम्मीदवारों का टोटा है।महागठबंधन के नेता डूबती नाव की सवारी से बचते दिख रहे हैं। इसलिए अभी तक सिर्फ तीन नाम की घोषणा हुई।प्रतुल ने कहा कि इसके उलट एनडीए गठबंधन से अब तक सारे उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है और सब प्रचार कर रहे हैं। 11 उम्मीदवारों की घोषणा तो एक माह पूर्व ही हो गई थी।
प्रतुल ने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर भी रोज फार्मूला बदलने की खबरें आती हैं।कभी 5-6-2-1 तो कभी 7-5 -1-1 । गठबंधन के लोगों को सिर्फ ज्यादा से ज्यादा सीटों को हथियाने की चिंता है। जनता के बारे में इन्होंने अपनी कोई सोच या योजना उजागर नहीं की है।अंततः ऐसा ना हो कि महागठबंधन को जनता ही झारखंड से नौ दो ग्यारह कर दे।
गौरतलब है कि अभी तक सिर्फ कांग्रेस ने ही खूंटी,लोहरदगा और हजारीबाग से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है । खूंटी से कालिचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत और हजारीबाग से जेपी पटेल उम्मीदवार होंगे ।
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए दिलीप कुमार वर्मा होंगे बीजेपी प्रत्याशी, जेएमएम से कल्पना सोरेन का नाम लगभग तय कांग्रेस में शामिल हुए रामटहल चौधरी, रांची से मिलेगा टिकट, संजय सेठ के लिए बढ़ी मुश्किलें