झारखंड के लातेहार जिले में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए युवकों की उम्र 18 से 22 साल के बीच थी।
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रांची-डाल्टनगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर लातेहार जिला अंतर्गत मनिका थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास हुआ। जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके चलते युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं।
62 की उम्र में प्रोफेसर ने लैब असिस्टेंट को किया प्रपोज, किस करने के लिए दबोचा और फिर…
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग युवकों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने कहा कि अगर तीनों ने हेलमेट पहना होता तो उनकी जान शायद बच जाती, उनकी यही भूल उनके जीवन पर भारी पड़ गई।
लातेहार थाने के प्रभारी दुल्लर चोड़े ने बताया कि युवकों की पहचान बलबीर उरांव, अरविंद उरांव और प्रेम उरांव के रूप में हुई है। सभी मनिका थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोंकी गांव के निवासी थे। एसयूवी से आमने-सामने की टक्कर में उनकी मौत हो गई। बुधवार को हुई इस घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
अस्पताल से शव लेकर जा रहे थे घर, स्पीडब्रेकर पर उछली एंबुलेंस और जिंदा हो गया शख्स