मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक बेवफा पत्नी की ऐसी सच्चाई सामने आई है, जिसने उसके पति को अस्पताल में पहुंचा दिया है। इस बेवफा पत्नी ने अपनी आशिकी के चलते अपने पति को काफी में जहरीला पदार्थ मिलाकर मौत के घाट उतारने की नाकाम कोशिश की है। मौत से दो दो हाथ करने के बाद इस बेवफा पत्नी के पीड़ित पति ने अब अस्पताल के आईसीयू से अपना एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह शादी के बाद से अपनी पत्नी की सारी काली करतूत बयां कर रहा है।
खतौली कोतवाली क्षेत्र के भगेला गांव में 25 मार्च को एक बेवफा पत्नी पिंकी शर्मा ने अपने पति अनुज शर्मा को कॉफी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। जिसके बाद अनुज की हालत बिगड़ने पर उसे परिजन मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां आईसीयू में अनुज का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी पिंकी का शादी से पहले से उसके भांजे के साथ प्रेम प्रसंग चलता हुआ आ रहा है। जिसके चलते अनुज से शादी होने के बाद भी वह लगातार अपने प्रेमी से फोन पर बातें किया करती थी। जिसको लेकर अनुज और पिंकी बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था।
ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़, महीने में 1-2 लाख कमाने के लिए लड़कियां करती थीं गंदा काम
बता दें कि इस कलयुगी पत्नी की इस काली करतूत के बाद पीड़ित पति अनुज शर्मा ने अपनी एक वीडियो जारी की। जिसमें अपनी पत्नी की शादी के बाद से अब तक की सारी काली करतूत बयां की है। इस वीडियो मे बेड पर लेटा हुआ अनुज शर्मा कह रहा है कि मैंने सोचा था कि वह सुधर जाएगी लेकिन मुझे यह आशंका नहीं थी कि पिंकी इस खौफनाक कदम को उठाएगी। वीडियो में अनुज शर्मा कह रहा है कि मेरी शादी लगभग 2 साल पहले हुई है, मेरी वाइफ का नाम पिंकी है शादी के तुरंत बाद ही मुझे पता चला था कि वह किसी और चैटिंग करती है, व्हाट्सएप कॉलिंग करती है, रात को छत पर जाकर बात करती है।
मना करने पर भी लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मानी उसके फैमिली वालों को भी उसके विक्की भाई को भी उसकी मां सरोज को भी बताया, लेकिन उन्होंने भी मेरी नहीं सुनी और उसी को सपोर्ट किया। उसकी मैंने चैटिंग देख ली थी व्हाट्सएप कॉलिंग देखी थी, रात के 1:30 बजे 2:00 तक और एक घंटा 42 मिनट की मैंने वीडियो कॉल और कुछ पुराने फोटो देखे थे।
पहले दोस्ती, फिर प्यार; अब मानसी के साथ शादी के बंधन में बंधी सोनम, ऐसी है इन दोनों की प्रेम कहानी
कुछ फोटो उन्होंने शेयर किए हुए थे आपस में यह घटना मेरे साथ कल हुई। लगभग 9:00 के करीब पिंकी ने कॉफी मैं मुझे कुछ दिया था इसके बाद मुझे उल्टी हुई। लगभग तीन से चार उल्टी के बाद मेरी हालत बिगड़ गई। उसके बाद मुझे अस्पताल लाया गया। मुझे पहले यूनिवर्सल हॉस्पिटल लेकर गए जब वहां पर मुझे आराम नहीं मिल पाया तो एसडीएस ग्लोबल मोदीपुरम में शिफ्ट कराया गया था।
अभी थोड़ी घबराहट बनी हुई है सांस लेने में दिक्कत है और पेट में एठन है। मेरी वाइफ अभी 10 महीने से अपने मायके में रह रही थी, जब मैं ड्यूटी पर था तभी उसकी फैमिली वाले उसको मेरे घर पर छोड़कर चले गए। फिर दो-तीन दिन बाद चुपके से उसको लेने आ गए। घर में जो भी सामान हाथ उनके लगा वह ले गए और फिर वह थाने पहुंच गए।
उन्होंने एक एप्लीकेशन दिया कि मैं उसके साथ लड़ता हूं और फिर उन्होंने वहां पर महिला थाना में एक झूठी कंप्लेंट की। शिकायत में दहेज की चीज लिखी हुई थी और पूरी फैमिली के नाम लिखे हुए थे। महिला थाने वालों ने उन्हें भेजा हुआ था मेरे घर अभी हाल ही में और अब उसके आने से यह वाली घटना हो गई मुझे इस तरह की कोई आशंका नहीं थी मैंने सोचा की कुछ सुधार हो जाएगा इसीलिए मैं उसको लेकर यहां आया था।
मेरी वाइफ के 3-4 बॉयफ्रेंड, उससे बचाओ; ‘ड्रम हत्याकांड’ के बाद MP में पत्नी से डरा पति धरने पर बैठा