मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला को उसके पति ने पहले तीन तलाक दिया। फिर अपने भाई से हलाला करवाया। कुछ दिन साथ में रखा और फिर घर से भगा दिया। फोन पर तीन तलाक दे दिया। चरथावल थाना में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ पहुंची और पति अबरार पर मार पिटाई करते हुए घर से बाहर निकाल कर फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
शामली जनपद के कच्ची गढ़ी गांव निवासी महिला की शादी सात साल पहले चरथावल थाना क्षेत्र के हसनपुर लुहारी गांव के अबरार से हुई थी। आरोप है कि अबरार शादी के बाद से ही दहेज की मांग करते हुए शराब पीकर अक्सर उसके साथ मार पीट करता चला आ रहा है।
झारखंड BJP को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, 2 सांसदों के नाम सबसे आगे
पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले उसके पति ने फोन पर तीन तलाक देकर आजाद कर दिया था। दोनों परिवारों में बैठकर समझौता हुआ था। फिर देवर आरिफ से हलाला करवाया और दोबारा उसका निकाह अबरार से कर दिया गया था। इसके बाद भी अबरार लगातार मार-पिटाई करता था। पीड़िता की माने तो एक महीना पहले अबरार ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
वह तभी से चरथावल कस्बे में अपनी बहन के यहां रह रही है। पीड़िता का कहना है कि 2 दिन पहले उसके पति अबरार का फोन आया था। उसने मोबाइल का स्पीकर खोलकर सारा झगड़ा समाप्त करने की बात कही। इसके बाद अबरार ने तीन बार तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया।
बाल पकड़कर खींचा, चलाया थप्पड़, चलती ट्रेन में महिलाओं मचाया तांडव; VIDEO वायरल
पीड़िता अपने दो मासूम बच्चों के साथ चरथावल थाने में पहुंची थी। उसने अपने पति अबरार के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देते हुए मारपीट कर घर से निकलने के बाद फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी पीड़िता की शिकायत पर इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया, ‘मैं कच्ची गढ़ी की रहने वाली हूं. मेरी शादी हसनपुर लुहारी हुई थी। शादी को 7 साल हो गए। मुझे एक साल पहले पति ने तलाक दिया। फिर उसके बाद समझौता हुआ था। मेरा हलाला हुआ था। मुझे देवर के साथ में एक रात गुजारनी पड़ी। फिर बाद में अबरार से शादी हो गई थी। वह फिर से शराब पीकर मारपीट करने लगा।
अब मुझे दोबारा मुझे तलाक देकर छोड़ दिया है। मुझे यहां चरथावल में रहते हुए एक महीना हो गया है। मारपीट करके मुझे घर से निकाल दिया था। मारपीट करने के बाद मुझे घर में नहीं आने दिया। परसों फोन पर गाली गलौज किया और तीन बार तलाक बोल दिया। मैं चाहती हूं कि उस पर सख्त कार्रवाई हो।’
पीड़िता ने बताया कि मां-बाप 5 साल पहले गुजर गए थे। इस बारे में चरथावल थाना अध्यक्ष आईपीएस राजेश धुनावत ने बताया, ‘पीड़िता की शिकायत मिली है। प्रार्थना पत्र की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। तीन तलाक से संबंधित एक्ट है, उसमें मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।’
स्टाफ के प्यार के चक्कर में अपराधी बना अस्पताल मालिक, बिहार के डा. सुरभि मर्डर में सनसनीखेज खुलासा