डेस्कः हर कोई बैंक में पैसा जमा करता है या निकालता है, तो उसे एक पर्ची भरनी पड़ती है। लेकिन कई बार लोग इसे सही से नहीं भर पाते हैं। हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक रसीद की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह रसीद न केवल अपने अनोखे विवरण के लिए वायरल हो रही बल्कि इसके पीछे की भावनात्मक कहानी ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
रसीद का विवरण देख आप भी हो जाएंगे हैरान
यह रसीद एक पे-इन-स्लिप (Pay-in-Slip) है, जो 30 फरवरी 2025 की तारीख को जारी की गई थी। रसीद पर खाताधारक का नाम “सोनू की मम्मी” लिखा हुआ है, और खाता संख्या 18120317531 लिखा है। रसीद में जमा की गई राशि 22,000 रुपये है, शख्स ने राशि की जगह अपनी जन्मकुंडली वाली राशि का नाम “कन्या” लिखा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि उसने रसीद पर मांगे गए विवरण की जगह “मोनू की पढ़ाई के लिए जमा करना है” लिखा है। राशि को शब्दों में “बाईस हजार” के रूप में दर्ज किया गया है, और योग यानी की Total की जगह शख्स ने “राजयोग” लिखा है।
बैंक की रसीद हुई वायरल
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देख ऐसा नहीं लगता कि इसे किसी ने बैंक में जमा किया होगा क्योंकि बैंक में इतनी गलतियों के साथ कोई भी रसीद स्वीकार नहीं की जा सकती। इस रसीद में पहली गलती तो ये है कि इसमें तारीख की जगह पर “30 फरवरी 2025” लिखा है जो गलत है, क्योंकि फरवरी महीने में कभी भी 30 तारीख नहीं होती। दूसरी गलती ये कि, “सोनू की मम्मी” जैसे अनौपचारिक नाम का उपयोग हम बैंकिंग के काम में नहीं कर सकते। तीसरी गलती रसीद पर लिखे गए विवरण में देख सकते हैं, जिस पर लिखा गया है, “मोनू की पढ़ाई के लिए जमा करना है।” इन सभी गलतियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे इस पोस्ट को वायरल करने के उद्देश्य से ही इस रसीद को भरी गई है।
View this post on Instagram
बैंक स्लिप कम और बायो डाटा ज्यादा लग रहा
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह रसीद वायरल हुई, लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट करते हुए चटकारे लेते नजर आए तो वहीं, कई यूजर्स ने एक पिता होने के नाते शख्स के इस प्रयास को सराहा। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “यह रसीद सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि एक पिता की अपने बच्चे के भविष्य के लिए की गई मेहनत की कहानी है।” दूसरे ने लिखा- “ये बैंक स्लिप कम और बायो डाटा ज्यादा लग रहा है।”
Read Also:
हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, हरिद्वार पुलिस की रेड में 4 महिलाएं सहित 9 गिरफ्तार