झारखंड में जयराम महतो का जादू अगर चुनाव लड़ रही हैं राष्ट्रीय और राज्य की पार्टी अभी तक नहीं समझ पा रहे हैं तो भारी भूल कर रहे हैं । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जयराम महतो जहां भी रैली या सभा कर रहे हैं वहां उमड़ी भीड़ को देख बड़े–बड़े दिग्गजों के होश फाख्ता है । सरायकेला में जयराम महतो ने प्रेम मार्डी के लिए सभा की तो गिन–गिन कर झारखंड के एक–एक मुख्यमंत्रियों का नाम लेकर गिना दिया की हालात नहीं बदले तो राजा का बेटा राजा, राजा के घर में रानी और जनता के घर में नौकरानी बनेगी ।
जयराम महतो हर दल के लिए खतरा
चंपाई, अर्जुन मुंडा को खुली चुनौती
जयराम महतो खुली चुनौती देते हुए दिख रहे हैं। सरायकेला, घाटशिला से लेकर डुमरी तक जयराम महतो लड़के और लड़कियों को आकर्षित कर रहे हैं जोश जगा रहे हैं कि राजा के घर रानी, राजा के घर राजा वाली परंपरा को रोकाना होगा वरना आने वाले दिनों में झारखंड के लड़के झाल–मूढ़ी बेचेंगे, पकौड़ी बेचेंगे । सरायकेला में प्रेम मार्डी के लिए प्रचार करते हुए जयराम महतो को सुनने के लिए हजारों की भीड़ ये बताने के लिए काफी है कि कोल्हान में जयराम किसी का भी पासा पलट सकते हैं।
कोल्हान में कर देंगे कमाल
कोल्हान की ईचागढ़, घाटशिला, जुगसलाई और सरायकेला की सीटों के अलावा गिरिडीह और धनबाद की सीटों पर भी असर माना जा रहा है । मिसाल के तौर पर पीरटांड में आयोजित जयराम महतो की जनसभा में भले ही जयराम नहीं आए हों लेकिन उनके समर्थकों की हजारो भीड़ ये राष्ट्रीय पार्टियों की नींद उड़ा रही है ।
युवाओं के उम्मीद हैं जयराम
जयराम को युवा वर्ग एक उम्मीद के तौर पर देख रहा है। लोग जयराम को एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं । चुनावी जंग में भले ही जयराम के साथियों ने धोखा दिया हो लेकिन वे मुकालबे में ना सिर्फ मौजूद है बल्कि मुकाबले का फैसला करने की कूवत रखते हैं।