Viral Video: पति-पत्नी के झगड़े और तलाक की कई खबरें आपने सुनी और देखी होंगी। लेकिन क्या आपने कभी अदालत में आए किसी पति-पत्नी को देखा है जिन्होंने गाने की मदद से अपने तलाक के फैसले को ही बदल दिया? अगर नहीं, तो यह वीडियो आपको जरूर हैरान कर देगा। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @VishalMalvi नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है।
दरअसल, एक पति-पत्नी किसी विवाद के कारण अलग होने का फैसला करते हैं, जिसके लिए वे कोर्ट में याचिका दायर करते हैं। कोर्ट द्वारा दिए गए दिन दोनों कोर्ट में पहुंचते हैं। दोनों के केस की सुनवाई भी होती है, लेकिन जब दोनों कोर्ट रूम से बाहर निकलते हैं, तब पति अपनी पत्नी को देख ‘न सिखा तेरे बिन जीना’ गाना गाने लगते हैं। जिसे सुन पत्नी भावुक हो रोने लगती है और अपने पति को गले से लगा लेती है। साथ ही तलाक के फैसले को भी बदल देती है।
Wife files for #Divorce , husband sings , she falls in love again and no Alimony pic.twitter.com/CAeZtnc9Mh
— Vishal (@VishalMalvi_) March 19, 2025
इस वीडियो को 1.4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है। सच में अगर ऐसा हो जाए, तो तलाक के मामलों में कमी आएगी। अब दोनों पति-पत्नी से साथ रहने का निर्णय लिया है।
इसे भी पढ़ेंः
डरी-सहमी बैंक पहुंची महिला टीचर, मैनेजर से बोली- ‘मेरे खाते में…’ डिटेल देख ब्रांच में मचा हड़कंप
रेलवे ट्रैक पर फंसा मोटरसाइकिल, बाइक सवार की मौत, एक घंटे तक डालटनगंज डाउन लाइन रहा बाधित
बिहार के अररिया में एनकाउंटर, पूर्णिया के तनिष्क शो रूम लूटकांड का मास्टरमाइंड मारा गया
एलन मस्क की मां बन रिटायर्ड आर्मी अफसर से X पर की दोस्ती, फिर लगाई 72 लाख की चपत