कोडरमाःतिलैया थानाक्षेत्र स्थित ICICI बैंक के निकट दादीजी अपार्टमेंट के सामने मुरली सिन्हा के मकान में बतौर किराएदार रहने वाले बैंककर्मी विकास कुमार का शव संदेहास्पद स्थिति में बाथरूम से बरामद किया गया है। मृतक विकास कुमार स्टेट बैंक आफ इंडिया के चंदवारा शाखा में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। विकास कुमार उक्त मकान में अपनी पत्नी व एक पुत्री के साथ रहते थे। 5 दिन पूर्व ही उनकी पत्नी व पुत्री मायके गई हुई थी।
गढ़वा में वज्रपात से चार लोगों की मौत, मौसम विभाग ने झारखंड के 8 जिलों को लेकर जारी किया था अलर्ट
इधर सोमवार को जब बैंक के अन्य कर्मियों द्वारा उनके बैंक नहीं पहुंचने पर उन्हें फोन लगाया गया तो विकास के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया , जिसके बाद एक बैंक कर्मी उनके घर पहुंचे और दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया, लेकिन विकास द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया तो बैंक के वरीय अधिकारियों ने इसकी सूचना तिलैया पुलिस को दी। मामले की जानकारी देते हुए तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में आवास का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया तो देखा गया कि विकास कुमार अपने बाथरूम में गिरे पड़े हैं।
हजारीबाग में ACB की बड़ी कार्रवाईः घूसखोर राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं। वहीं सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। इधर, मृतक विकास के भाई सोनू कुमार ने बताया कि उनकी उनके भाई से आखिरी बार रविवार को दोपहर करीब 3 बजे बात हुई थी। उसके बाद रात को 8 बजे जब उन्हें फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिर सोमवार की सुबह भी उन्हें फोन किया गया, लेकिन फिर भी उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि तकरीबन 11 बजे बैंक के कर्मियों द्वारा फोन पर उनके भाई की मृत्य की उन्हें सूचना मिली। उन्होंने बताया कि इनके भाई को डायबिटीज, बीपी सहित कुछ अन्य बीमारियां थी, जिसका इलाज चल रहा था। मृतक विकास कुमार पिछले 6 महीने पूर्व ही चंदवारा में बतौर अकाउंटेंट ज्वाइन किए थे । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हैं