रांचीः जमीन व शराब घोटाला के अलावा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले के आरोपित आटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह से एसीबी के अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को जेल में पूछताछ की।न्यायालय से अनुमति के बाद एसीबी के अधिकारियों की टीम जेल में पूछताछ करने गई थी। कारोबारी विनय सिंह वर्तमान में हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद हैं। उनसे सर्वाधिक सवाल हजारीबाग में वन भूमि घोटाले में ही की गई है।विनय चौबे के हजारीबाग के उपायुक्त के कार्यकाल में वन भूमि की रजिस्ट्री विनय सिंह व उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के नाम पर हुई थी, जिसकी जांच एसीबी हजारीबाग की टीम कर रही है।
कोडरमा के ग्रीजली विद्यालय में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से पांच लोग घायल
एसीबी ने निलंबित आइएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे व आटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह के बीच बैंक खाते में लेन-देन, विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता के खाते में विनय सिंह के माध्यम से करोड़ रुपये से अधिक के भुगतान सहित कई बिंदुओं पर एसीबी ने विनय सिंह से जानकारी लेने की कोशिश की।एसीबी ने विनय सिंह से चौबे के काले धन के निवेश पर भी कई सवाल पूछे। उनसे वन भूमि घोटाले की आरोपित उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के ठिकाने की भी जानकारी लेनी चाही, जो वर्तमान में फरार हैं और उनकी खाेज में एसीबी के अधिकारी लगे हुए हैं।
कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों को मिली अंतिम चेतावनी, अंदरूनी तकरार से पार्टी आलाकमान नाराज, जल्द हो सकते है बड़े बदलाव
ACB के सामने नहीं आ सका विनय सिंह का बेटा सनत सिंह
विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में एसीबी ने दिल्ली में छापेमारी की थी, जहां उनका बेटा सनत सिंह मिला था। सनत सिंह से एसीबी ने पूछताछ की थी और उसे एसीबी की पूछताछ में शामिल होने के लिए एसीबी झारखंड के मुख्यालय में बुलाया गया था।उसे सोमवार को एसीबी के सामने उपस्थित होना था, लेकिन वह एसीबी के सामने नहीं आ सका। एसीबी जल्द ही उसे दूसरा नोटिस भेजेगी और पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाएगी।








