रांची: ग्रामीण विकास विभाग में हुए टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है। पूर्व मंत्री समेत 9 आरोपियों के न्यायिक हिरासत को 29 जून तक बढ़ा दिया गया है। सभी आरोपियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई थी।
Ranchi land scam case : ED ने प्रियरंजन और उसकी पत्नी समेत एक दर्जन बैंक खातों को किया फ्रीज, रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी बने गवाह
15 मई को ईडी की टीम ने आलमगीर आलम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के 25 दिनों के बाद आलमगीर आलम ने मंत्री पद और कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले 6 मई को टेंडर कमीशन घोटाला में मंत्री के ओएसडी संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम के आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी और 37 करोड़ रूपये कैश के साथ कई जरूरी दस्तावेज भी जब्त कर लिया था। ईडी इस मामले को लेकर लगातार खुलासे कर रही है। ईडी ने अपने नये खुलासे में संजीव लाल द्वारा रांची में घर और जहांगीर आलम द्वारा फ्लैट कमीशन के पैसे से खरीदे जाने का दावा किया है।