पटनाः मिसा भारती के नामांकन के दौरान तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी ही पार्टी के नेता को धक्का दे दिया । धक्का देने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। लालू यादव के बेटे तेज प्रताप का गुस्सा इतना था कि वे किसी के मनाने पर भी नहीं माने । मीसा भारती मनाती रहीं और रोकती रहीं लेकिन तेज प्रताप यादव मंच छो़ड़कर भाग गए । मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट आरजेडी की उम्मीदवार हैं।
तेज प्रताप यादव अक्सर इन्हीं हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। कभी विवादित बयान तो कभी विवादित हरकतें उन्हें अक्सर सुर्खियों में जगह देती हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद तेजप्रताप यादव ने सफाई देते हुए कहा कि वो उनकी मां और बहन को धक्का दे रहा था, इसके साथ ही उनके हाथ में चोट लगी थी बचाव करने के मकसद से उन्होने ऐसा किया।
Tej Pratap Yadav ने पीएम मोदी के रोड शो पर साधा निशाना
तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी के रोड शो पर भी निशाना साधा है । रविवार को पीएम ने पटना में रोड शो किया था उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केवल हिंदू मुसलमान पर लड़वाने के लिए आ रहे हैं. उनका एक ही मकसद देश को 2 हिस्सों में बांटने का है, लेकिन उनका सपना बहुत जल्द ही पानी में मिलने वाला है। तेज प्रताप ने कहा कि पीएम के बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार लालू यादव का है, ‘इंडिया’ गठबंधन का है। इनके रोड शो से कोई फायदा नहीं होगा ।