पलामू: इस वक्त की बड़ी खबर पलामू से आ रही है जहां आरजेडी और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गए। छतरपुर के बूथ संख्या-94 पर बीजेपी और आरजेडी के समर्थक आमने-सामने हो गये। पलामू सीट से बीजेपी के बीडी राम और आरजेडी की ओर से ममता भुईयां चुनाव मैदान में है।
सिंहभूमः मतदाता पर्ची पर मोदी की तस्वीर से विवाद, बीजेपी पर लग रहा है आचार संहिता तोड़ने का आरोप
दोनों पार्टियों के समर्थकों की भिड़त के बाद सुरक्षाबलों ने बीजेपी और आरजेडी के समर्थकों को बूथ से खदेड़ दिया। थाना प्रभारी सहित पूरे पुलिस बल से मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया। पूरी घटना मुनकेरी गांव के रामसुदवा बूथ संख्या-94 का है। सुरक्षा बलों ने स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया और थोड़ी देर बाद बूथ पर फिर से वोटिंग शुरू हो गई।
वही दूसरी ओर डाल्टनगंज सदर के बूथ नंबर-292 तेलियाबांध में पार्टी के सिंबल के साथ मतदान कक्ष में बैठे नजर आये आरजेडी और बीजेपी के पोलिंग एजेंट।
Video:विधायक ने मारा चांटा तो वोटर ने भी खींच दिया तमाचा, मतदान के दिन MLA की गुंडागर्दी हुई वायरल