पटना : इस वक्त की बड़ी खबर पटना में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर से आ रही है जहां बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ खत्म हो गई है। करीब आठ घंटे तक ईडी ने उनसे लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की। बताया जाता है कि इस दौरान उनसे 50 से ज्यादा सवाल किये गए। ईडी ऑफिस से बाहर निकलते ही तेजस्वी यादव ने गर्मजोशी से हाथ हिलाते हुए अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया। आरजेडी के नेता और समर्थक आठ घंटे से ज्यादा समय तक ईडी कार्यालय के बाहर जमे रहे। इस दौरान तेजस्वी यादव और लालू यादव के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई। तेजस्वी यादव के समर्थकों ने बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो तेजस्वी यादव जैसा हो के नारेबाजी के साथ तेजस्वी का ईडी ऑफिस से बाहर निकलने पर स्वागत किया।तेजस्वी यादव ईडी ऑफिस के बाद सीधे राबड़ी देवी के आवास पहुंचे,रास्ते में उन्होने हाथ जोड़कर अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया। इसी मामले में सोमवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से ईडी ने 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इसी मामले में राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को 9 फरवरी को पेश होने का समन जारी किया जा चुका है।